Jaunpur News: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दरोगा की मौत, परिवार में मातम

Jaunpur News: तेजी बाजार थाना क्षेत्र के करछूली गांव में ड्यूटी से लौट रहे दरोगा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

करछूली गांव निवासी विनोद कुमार सिंह (54) पुत्र देवशरण सिंह, सीतापुर जनपद में दरोगा के पद पर तैनात थे। बृहस्पतिवार रात वह नैमिशारण्य मंदिर से स्पेशल ड्यूटी पूरी कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाराबंकी जनपद के सफेदाबाद के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: व्यापारी पर दुकान में घुसकर हमला, तमंचे की बट से सिर फोड़ा, आरोपी फरार

परिवार और गांव में शोक

विनोद कुमार सिंह अपने परिवार के साथ अंबेडकर नगर में रहते थे। हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। मृतक के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा हैं। शुक्रवार को जैसे ही दुर्घटना की सूचना गांव में फैली, क्षेत्र के लोग गहरे शोक में डूब गए। गांव के संभ्रांत लोग परिजनों को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.