Jaunpur News: अजय सिंह बने मछलीशहर के नए भाजपा जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं में उत्साह

जौनपुर: भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक दृष्टि से मछलीशहर के नए जिला अध्यक्ष के रूप में अजय सिंह का चयन किया है। अजय सिंह इससे पहले तीन बार जिला महामंत्री रह चुके हैं और वर्तमान में भी इस पद पर कार्यरत थे। हालांकि, जौनपुर मुख्यालय के जिला अध्यक्ष की घोषणा अभी नहीं की गई है, जिससे इस पर सस्पेंस बना हुआ है।

लंबे समय से संगठन में सक्रिय हैं अजय सिंह

अजय सिंह मूल रूप से जौनपुर जिले के जलालपुर क्षेत्र के निवासी हैं और टीडी कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। वे लंबे समय से भाजपा संगठन से जुड़े हुए हैं और पार्टी के भीतर एक अनुभवी नेता माने जाते हैं। उनकी नियुक्ति की घोषणा जौनपुर के सीहीपुर स्थित जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान की गई। इस मौके पर जिला चुनाव अधिकारी रघुनंदन चौरसिया, रॉबर्ट्सगंज के विधायक भूपेश चौबे, विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह "प्रिशु" समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। जैसे ही अजय सिंह के नाम की घोषणा हुई, उनके समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिला और उन्होंने उन्हें कंधों पर उठा लिया।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

संगठन के प्रति समर्पण का जताया संकल्प

मीडिया से बातचीत के दौरान अजय सिंह ने भाजपा नेतृत्व और संगठन का आभार जताया। उन्होंने कहा, "मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं और संगठन के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करूंगा। कार्यकर्ताओं की सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगा।"

भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

नए जिला अध्यक्ष बनने पर अजय सिंह का सीहीपुर कार्यालय में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, जिला मंत्री सत्यम सिंह, सुनील कुमार सिंह, राजेश सिंह, रणविजय सिंह, अनिल दुबे समेत कई कार्यकर्ताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व पर विश्वास जताया।

गौरतलब है कि भाजपा ने संगठन की दृष्टि से मछलीशहर को एक अलग जिला घोषित किया था। इस नए जिले के पहले अध्यक्ष रामविलास पाल थे, जिनके बाद अब अजय सिंह को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी नियुक्ति से कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल बना हुआ है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Shravasti News: छात्राओं को अश्लील फिल्में दिखाने और छेड़खानी करने वाला सहायक अध्यापक निलंबित, मुकदमा दर्ज Shravasti News: छात्राओं को अश्लील फिल्में दिखाने और छेड़खानी करने वाला सहायक अध्यापक निलंबित, मुकदमा दर्ज
श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। प्राथमिक विद्यालय...
Kanpur News: मुकदमा वापस लेने के लिए महिला का गला दबाकर तमंचे से धमकाया, रंगदारी मांगने का आरोप
रामपुर: मौलवी कक्षा 8 की छात्रा को लेकर फरार, परिजनों ने पुलिस में दी तहरीर
अमेठी: निहालगढ़ रेलवे फाटक पर टैंकर से टकराई मालगाड़ी, वाराणसी-लखनऊ मार्ग बाधित
Nagpur Violence: महाराष्ट्र के नागपुर में हिंसा के बीच निषेधाज्ञा लागू, कई घरों और वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.