- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हाथरस
- Hathras News: जंगल में प्रेमी का शव मिला, प्रेमिका ने रोते हुए किया शव के पास बैठकर मफलर से गर्मी दे...
Hathras News: जंगल में प्रेमी का शव मिला, प्रेमिका ने रोते हुए किया शव के पास बैठकर मफलर से गर्मी देने की कोशिश
हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली हसायन क्षेत्र के एक गांव में एक युवती को अपने प्रेमी का शव जंगल में जामुन के पेड़ के नीचे पड़ा हुआ मिला। शव के पास बैठी प्रेमिका प्रेमी के हाथों को रगड़ कर उसे गर्मी देने की कोशिश कर रही थी। यह देख युवती फूट-फूटकर रो पड़ी। उसने तुरंत मृतक के भाई को फोन कर घटना की जानकारी दी। मृतक के भाई ने घटनास्थल पर आकर प्रेमिका और शव का वीडियो बना लिया।
युवक के पिता का आरोप
मृतक युवक दुर्गेश कुमार के पिता, राजेंद्र कुमार ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी के छोटे बेटे, दिनेश को रात में युवती ने फोन कर बताया कि उनके बेटे दुर्गेश को कुछ हो गया है। जब दिनेश वहां पहुंचा, तो उसने देखा कि दुर्गेश मृत अवस्था में पेड़ के नीचे पड़ा था। इसके पास एक मफलर टहनी से लटका हुआ था, और युवती उसके हाथों को रगड़ कर गर्मी देने की कोशिश कर रही थी।
दिनेश ने घटना की जानकारी परिवार और पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों ने हसायन कोतवाली में हत्या की शिकायत दर्ज कराई है। राजेंद्र कुमार ने युवती, उसके भाई और पिता पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि प्रेम संबंधों के चलते उनके बेटे की हत्या की गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।