- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- शाहजहांपुर
- Shahjahanpur News: युवक का शव पेड़ से लटका मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Shahjahanpur News: युवक का शव पेड़ से लटका मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
शाहजहांपुर (कलान): थाना कलान क्षेत्र के गांव चांदपुर में एक 17 वर्षीय युवक का शव गुरुवार सुबह गांव के बाहर एक पेड़ से फंदे पर लटका मिला। शव पर चोट के निशान पाए गए, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि, उन्होंने किसी से रंजिश होने से इनकार किया है।
युवक बुधवार शाम से था लापता
गुरुवार सुबह करीब 11 बजे ग्रामीणों ने गांव के बाहर बकैना पेड़ पर युवक का शव फंदे से लटका देखा। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और जोर-जोर से रोने लगे। कुछ ही देर में गांव के अन्य लोग भी घटनास्थल पर जुट गए।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना की जानकारी मिलते ही थाना कलान के प्रभारी निरीक्षक प्रभाष चंद्र पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल की गहन जांच करवाई गई। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शरीर पर चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजनों के मुताबिक, पुष्पेंद्र के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे और नाक से खून बह रहा था। इससे उन्होंने हत्या की आशंका जताई और कहा कि किसी ने पुष्पेंद्र की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया है। हालांकि, पिता सतीश यादव ने किसी से रंजिश होने से इंकार किया है।
पुलिस ने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
थाना प्रभारी प्रभाष चंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद घटना के सही कारणों का पता लग सकेगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।