- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हरदोई
- वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या पर हरदोई में आक्रोश, पत्रकारों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या पर हरदोई में आक्रोश, पत्रकारों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग

हरदोई। जिले के वरिष्ठ पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में गहरा आक्रोश है। हरदोई पत्रकार एसोसिएशन ने इस नृशंस हत्या की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की है।
पत्रकारों ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग
पत्रकारों ने प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग भी उठाई। उनका कहना था कि पत्रकारों पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं, जिसे रोकने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने होंगे।
आंदोलन की चेतावनी
पत्रकारों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर शोक सभा आयोजित की। इस दौरान जिले के कई वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
सरकार से सुरक्षा के ठोस कदम उठाने की अपील
हरदोई पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।