- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हरदोई
- Hardoi News: पिता के अवैध संबंधों से परेशान बेटे ने खुद को मारी गोली, घर में मचा हड़कंप
Hardoi News: पिता के अवैध संबंधों से परेशान बेटे ने खुद को मारी गोली, घर में मचा हड़कंप

शाहाबाद, हरदोई: शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नेवादा में एक युवक ने पिता के अवैध संबंधों और घर में रोज-रोज होने वाले झगड़ों से तंग आकर खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
घर में कलह से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम
शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे, एक बार फिर घर में झगड़ा शुरू हो गया। उस समय विमलेश के ससुराल से उनके साले और कुछ रिश्तेदार भी घर पर मौजूद थे। इसी दौरान विमलेश का बेटा अर्जित उर्फ चुम्मू (22) तमंचा उठाकर अपने सीने पर गोली मार ली।
मौत से पहले अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम
गोली चलने के बाद परिवार में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में अर्जित को इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन भादसी गांव के पास उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा और प्रभारी निरीक्षक शिव गोपाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फील्ड यूनिट ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किए।
मां से दुर्व्यवहार करता था पिता, बहन ने बताई पूरी घटना
मृतक अर्जित की बहन ने बताया कि पिता का किसी अन्य महिला के साथ प्रेम संबंध था, जिसके कारण वह आए दिन मां से दुर्व्यवहार करता था और घर में झगड़े होते थे।
- शुक्रवार रात को पिता ने मां को बुरी तरह पीटा और किसी को खाना नहीं खाने दिया।
- अर्जित ने अपने मामा को फोन कर बुलाया।
- घटना के समय मां दवा लेने गई थी और मामा-पिता आपस में बातचीत कर रहे थे।
- अर्जित हाथ में लोडेड तमंचा लिए बैठा था और अचानक खुद को गोली मार ली।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि गांव वालों और परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। अर्जित की आत्महत्या की वजह पिता के अवैध संबंधों के कारण घर में होने वाले झगड़े और मानसिक तनाव को माना जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना परिवारिक विवादों से उपजे तनाव के कारण हुई एक दुखद त्रासदी है, जिसने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।