Ayodhya News: वेतन न मिलने से नाराज सफाई कर्मियों का हंगामा, सड़क पर फेंका कूड़ा

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में मंगलवार को वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मचारी सड़क पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। बीते चार महीनों से बिना वेतन काम कर रहे कर्मचारी अब आर्थिक तंगी से परेशान हैं। गुस्साए कर्मचारियों ने सफाई करने के बजाय सड़क पर गंदगी फैला दी और शहर में कूड़ा फेंककर विरोध जताया।

वेतन के लिए रिश्वत का आरोप

सफाई कर्मियों का आरोप है कि एजेंसी द्वारा उन्हें वेतन जारी करने के बदले 5,000 रुपये की घूस मांगी जा रही है। जब तक रिश्वत नहीं दी जाएगी, तब तक वेतन नहीं मिलेगा

यह भी पढ़े - सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या पर बलिया के पत्रकारों में आक्रोश, शोकसभा का आयोजन

सूत्रों के मुताबिक, सफाई एजेंसी को भुगतान किया जा चुका है, लेकिन कर्मचारियों को उनका वेतन अब तक नहीं मिला। इसी को लेकर मंगलवार सुबह लता चौक पर सफाई कर्मियों ने सड़क जाम कर धरना दिया और वेतन भुगतान की मांग की। कर्मचारियों ने साफ कहा कि जब तक उन्हें वेतन नहीं मिलेगा, तब तक शहर की सफाई नहीं होगी।

cats185.jpg

मीडियाकर्मियों से अभद्रता का आरोप

विरोध प्रदर्शन के दौरान सफाई कर्मियों ने पुणे की गाड़ियों से कूड़ा बाहर फेंककर अपना गुस्सा जाहिर किया। इस बीच, एजेंसी के सुपरवाइजर अनूप सिंह पर कर्मचारियों से घूस मांगने का आरोप लगा।

मामले को कवर करने पहुंचे मीडियाकर्मियों से भी अभद्रता की गई। आरोप है कि अनूप सिंह ने मीडियाकर्मियों पर कैमरा बंद करने का दबाव बनाया।

प्रशासन का हस्तक्षेप, समाधान की कोशिश

विरोध को देखते हुए प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि, सफाई कर्मचारी अपनी मांग पर अड़े रहे। फिलहाल, वेतन भुगतान और घूसखोरी के आरोपों की जांच की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.