Hardoi News: डीजल चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 7 आरोपी गिरफ्तार, 345 लीटर डीजल बरामद

हरदोई। पुलिस ने डीजल चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत 7 और आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक फोर्ड फीगो कार और 345 लीटर डीजल बरामद किया गया। इससे कुछ घंटे पहले कछौना पुलिस ने 225 लीटर डीजल और होंडा सिटी कार के साथ 4 चोरों को पकड़ा था।

बस और ट्रक से 850 लीटर डीजल चोरी, पुलिस जांच में जुटी

पाली पुलिस ने यह कार्रवाई एक बस और ट्रक से 850 लीटर डीजल चोरी होने की जांच के दौरान की। दरअसल, पाली थाना क्षेत्र के कहारकोला निवासी मनमोहन पुत्र आनंद कुमार ने 9 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने गोपालपुर पेट्रोल पंप के पास बस खड़ी की थी, जिसमें से 200 लीटर डीजल और एक ट्रक से 650 लीटर डीजल चोरी हो गया।

यह भी पढ़े - Azamgarh News: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और टीबी मरीजों को वितरित की सहायता सामग्री

गिरफ्तार आरोपियों की सूची

पाली थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी और हरदोई के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में शामिल हैं:

विकास सक्सेना पुत्र विजय सक्सेना (श्यामतगंज गौटिया, शाहजहांपुर)

अमित वर्मा पुत्र विश्राम वर्मा (मतुआ खुर्द, थाना निगोही, शाहजहांपुर)

आशिक हुसैन पुत्र अफजल हुसैन (जलालपुर, शाहजहांपुर)

जसवीर पुत्र दुर्विजय सिंह (लुधियापुर, थाना उचौलिया, लखीमपुर खीरी)

विनीत मिश्रा पुत्र शिव गोपाल (आत्मा जमाल खां, शाहाबाद, हरदोई)

दिव्यांश पुत्र राकेश (बाजार शंभा, हरदोई)

सत्यम बाथम पुत्र संजय बाथम (दिलेरगंज, हरदोई)

गिरोह का सरगना विकास, 17 मामलों में आरोपी

पाली पुलिस द्वारा पकड़ा गया गिरोह डीजल चोरी में लंबे समय से सक्रिय था। गिरोह का सरगना विकास सक्सेना पहले से ही 17 आपराधिक मामलों में आरोपी है। शाहजहांपुर जिले के सदर बाजार, कटरा, खुटार, जलालाबाद, पुवायां और सिधौली थाने में उस पर केस दर्ज हैं। अकेले सदर बाजार थाने में 6 मामले दर्ज हैं।

इसके अलावा, अन्य आरोपियों पर भी मामले दर्ज हैं:

आशिक हुसैन पर शाहजहांपुर और हरदोई की पिहानी कोतवाली में 3 केस दर्ज हैं।

अमित, विनीत और सत्यम के खिलाफ भी एक-एक मामला दर्ज है।

पाली थाना प्रभारी सोमपाल गंगवार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से डीजल और वाहन बरामद किए गए हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.