Azamgarh News: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और टीबी मरीजों को वितरित की सहायता सामग्री

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंगलवार को आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचीं। सुबह 9:20 बजे, निर्धारित समय से करीब 40 मिनट पहले, वे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरीं, जहां पुलिस कर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद वे सीधे हरिऔध कला केंद्र पहुंचीं।

सहायता सामग्री का वितरण

हरिऔध कला केंद्र में राज्यपाल ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और जरूरतमंद लाभार्थियों को विभिन्न सहायता सामग्री प्रदान की। इस दौरान उन्होंने 10 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आंगनबाड़ी किट दी। 5 टीबी मरीजों के परिजनों को पोषण पोटली वितरित की। 5 बुजुर्ग लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड सौंपे।5 मुख्यमंत्री युवा उद्यमी लाभार्थियों को डेमो चेक प्रदान किया। मुद्रा लोन भी वितरित किया गया।

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा को लेकर बैठक

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

राज्यपाल के आगमन को लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह मुस्तैद रहा। पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट और हरिऔध कला केंद्र की ओर जाने वाले सभी मार्गों को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया था। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होने के बावजूद कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.