- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हरदोई
- Hardoi News: पति को चकमा देकर प्रेमी संग फरार हुई महिला, 5 वर्षीय बेटी और जेवर भी ले गई साथ
Hardoi News: पति को चकमा देकर प्रेमी संग फरार हुई महिला, 5 वर्षीय बेटी और जेवर भी ले गई साथ
1.png)
हरियावां/हरदोई। कहते हैं कि प्रेम में जात-पात और रिश्तों की बंदिशें मायने नहीं रखतीं। ऐसा ही एक मामला हरियावां थाना क्षेत्र के एक गांव में सामने आया, जहां एक विवाहिता अपने पति को चकमा देकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला अपने साथ घर के जेवर और 5 वर्षीय बेटी को भी ले गई। इस घटना से दुखी पति ने अपनी 2 वर्षीय पुत्री को गोद में लेकर थाने पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
रविवार शाम करीब 5 बजे रोहिणी ने उसकी नानी से कहा कि वह आठवां मिल इलाके में एक झोलाछाप डॉक्टर से दवा लेने जा रही है। वह अपनी 5 वर्षीय बेटी लक्ष्मी को भी साथ ले गई। इस दौरान हार्पिक खेत पर गया हुआ था। जब वह घर लौटा तो पत्नी और बेटी घर से गायब थीं। नानी से पूछताछ करने पर पूरी घटना का पता चला। इसके बाद हार्पिक ने काफी खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला।
फोन पर करती थी अनजान व्यक्ति से बात
हार्पिक ने बताया कि उसकी पत्नी अक्सर किसी अनजान शख्स से फोन पर बातचीत करती थी। जब उसने इसका विरोध किया, तो पत्नी ने बात मानने से इनकार कर दिया और कॉल हिस्ट्री भी डिलीट कर देती थी। अब वह घर में रखे जेवर, जरूरी कागजात और अपनी 5 वर्षीय बेटी को लेकर फरार हो गई है।
हार्पिक ने अपनी 2 वर्षीय बेटी को सीने से लगाकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में थाना अध्यक्ष बालेंद्र मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर मिल गई है। महिला के मोबाइल नंबर की डिटेल निकाली जा रही है। फिलहाल, पुलिस सभी जरूरी पहलुओं की जांच कर रही है।
खबरें और भी हैं
आज का राशिफल 19 मार्च 2025: कुछ राशियों के लिए दिन रहेगा भाग्यशाली
Latest News

स्पेशल स्टोरी
