हरदोई: सपा प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा की टिप्पणी पर ब्राह्मण समाज में आक्रोश, कानूनी कार्रवाई की मांग

हरदोई। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा जीतू द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर की गई विवादित टिप्पणी से ब्राह्मण समाज में गहरा आक्रोश फैल गया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में मंदिर के पुजारियों के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया, जिससे ब्राह्मण समाज की भावनाएं आहत हुई हैं।

इस विवाद को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ताओं ने शहर कोतवाली में प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रभारी इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल को ज्ञापन सौंपते हुए सपा प्रवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। महासभा के जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी ने इस टिप्पणी को न केवल पुजारियों बल्कि पूरे ब्राह्मण समाज का अपमान बताया।

यह भी पढ़े - बरेली: हलवा लेने गए मासूम पर कुत्ते का हमला, चेहरा भी किया जख्मी

नीरज अवस्थी ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में शीघ्र कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, तो महासभा बड़े आंदोलन की तैयारी करेगी। शहर कोतवाली प्रभारी विद्यासागर पाल ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

इस प्रदर्शन में संगठन के जिलाध्यक्ष नीरज अवस्थी, प्रदेश उपाध्यक्ष परशुराम सेना के शिवम तिवारी, जिला संयोजक रंजीत शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष गौरव शुक्ला, नीरज मिश्रा, मुनि मिश्रा, जिला सचिव आशीष अवस्थी, प्रांजल शुक्ला, शुभम मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, हर्षित मिश्रा, कार्तिकेय शुक्ला, विज्ञाम मिश्रा, पुनीत दीक्षित, अनुभव पांडेय, सचिन द्विवेदी, और शिवम दीक्षित सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.