- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- बरेली: हलवा लेने गए मासूम पर कुत्ते का हमला, चेहरा भी किया जख्मी
बरेली: हलवा लेने गए मासूम पर कुत्ते का हमला, चेहरा भी किया जख्मी
बरेली। आंवाला क्षेत्र के गांव रमनगला में नए साल के मौके पर एक छह साल के बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह मासूम को बचाया और परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत बच्चे को कुत्ते से छुड़ाया और इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हमले
इससे पहले 28 दिसंबर को क्योलड़िया के भौआ बाजार में इलियास नामक व्यक्ति के 13 वर्षीय बेटे अल्तमश पर कुत्तों ने हमला कर उसके पैर पर गंभीर घाव कर दिए थे। उसी दिन अलीगंज में रोम सिंह के तीन वर्षीय बेटे वंश को भी घर के बाहर खेलते समय कुत्तों ने हमला कर जख्मी कर दिया। दोनों मामलों में बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों से इलाके के लोग डरे हुए हैं और प्रशासन से समाधान की मांग कर रहे हैं।