बरेली: हलवा लेने गए मासूम पर कुत्ते का हमला, चेहरा भी किया जख्मी

बरेली। आंवाला क्षेत्र के गांव रमनगला में नए साल के मौके पर एक छह साल के बच्चे पर आवारा कुत्ते ने हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह मासूम को बचाया और परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।

घटना बुधवार की है, जब गांव में हलवा और चाय बांटी जा रही थी। आदेश नाम का बच्चा अन्य बच्चों के साथ हलवा लेने गया था, तभी अचानक एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने आदेश को चेहरे समेत कई जगह बुरी तरह से काट लिया। आदेश के पिता मेवाराम ने बताया कि हलवा बांटने की परंपरा हर साल होती है, लेकिन इस बार कुत्ते के हमले ने सबको सदमे में डाल दिया।

यह भी पढ़े - यूपी के शिक्षामित्रों के लिए खुशखबरी, तबादले के आदेश जारी

परिजनों और ग्रामीणों ने तुरंत बच्चे को कुत्ते से छुड़ाया और इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हमले

इससे पहले 28 दिसंबर को क्योलड़िया के भौआ बाजार में इलियास नामक व्यक्ति के 13 वर्षीय बेटे अल्तमश पर कुत्तों ने हमला कर उसके पैर पर गंभीर घाव कर दिए थे। उसी दिन अलीगंज में रोम सिंह के तीन वर्षीय बेटे वंश को भी घर के बाहर खेलते समय कुत्तों ने हमला कर जख्मी कर दिया। दोनों मामलों में बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों से इलाके के लोग डरे हुए हैं और प्रशासन से समाधान की मांग कर रहे हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.