Hardoi News: प्राथमिक विद्यालय में चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, लाखों का सामान बरामद

हरदोई। बेनीगंज कोतवाली पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय में चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से लाखों रुपये मूल्य का सामान बरामद किया है। वहीं, आरोपितों की निशानदेही पर उनके तीसरे साथी की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

विद्यालयों से चोरी कर हुए थे फरार

बेनीगंज प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पंकज के अनुसार, क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पुरवा बाजीराव और निबहा उच्च प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार रात चोरों ने ताले तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया था। पुलिस ने शनिवार रात संदेह के आधार पर रैपालपुर निवासी सूरज और पुरवा बाजीराव निवासी संदीप को हिरासत में लिया।

यह भी पढ़े - हनीमून से लौटते ही दुल्हन को ससुराल में नहीं मिली एंट्री, पति ने मांगे 50 लाख रुपये

आरोपियों ने कबूला जुर्म, हथियारों से तोड़ते थे ताले

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपितों ने चोरी की बात स्वीकार की। पुलिस ने उनके पास से एक एलईडी, तीन घरेलू सिलेंडर, एक सोलर पैनल, कूकर, 40 प्लेटें समेत अन्य सामान बरामद किया।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी हथौड़ी, रॉड और रिंच की मदद से भवनों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस अब तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.