इंस्टाग्राम रील बनी मुसीबत, तीन महिला शिक्षक निलंबित

हापुड़, यूपी। इन दिनों रील बनाने का क्रेज हर उम्र और पेशे के लोगों पर छाया हुआ है। चाहे घर हो, सरकारी कार्यालय या ट्रेनिंग सत्र, लोग रील बनाने में मशगूल नजर आते हैं। लेकिन कई बार यह शौक मुसीबत भी बन जाता है। ऐसा ही एक मामला यूपी के हापुड़ में सामने आया, जहां तीन महिला शिक्षकों को इंस्टाग्राम रील बनाने के चलते निलंबित कर दिया गया।

हापुड़ के ब्लॉक रिसोर्स सेंटर (बीआरसी) कार्यालय में एफएलएन (आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता) ट्रेनिंग चल रही थी। इसी दौरान तीन महिला शिक्षिकाओं ने ट्रेनिंग के बीच में रील बनाई और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और अधिकारियों तक पहुंच गई।

यह भी पढ़े - High Court: न्यायमूर्ति शेखर यादव के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर जनहित याचिका खारिज

जांच के बाद कार्रवाई

बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने मामले का संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए। जांच में पुष्टि हुई कि यह वीडियो ट्रेनिंग के दौरान ही बनाई गई थी। तीनों शिक्षिकाओं ने अपनी गलती स्वीकार की, जिसके बाद बीएसए ने उन्हें निलंबित कर दिया। तीनों महिला शिक्षिकाएं हापुड़ के दो अलग-अलग सरकारी स्कूलों में तैनात थीं।

20250107_122952

पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

रील बनाने के चक्कर में कार्रवाई का यह कोई पहला मामला नहीं है। अक्सर सरकारी कर्मचारी और शिक्षक इस शौक के चलते नियमों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं। अधिकारियों का कहना है कि ऐसी घटनाओं से सरकारी कामकाज की गरिमा प्रभावित होती है।

रील बनाने का शौक एक बार फिर शिक्षकों के लिए भारी पड़ गया। यह मामला एक बार फिर यह चेतावनी देता है कि कार्यस्थल पर अनुशासन और जिम्मेदारी का पालन आवश्यक है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.