Hamirpur News: शादी से पहले घरेलू विवाद में युवती ने की आत्महत्या, 29 अप्रैल को आनी थी बारात

हमीरपुर: जरिया थाना क्षेत्र के करही गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद के चलते 20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवती की शादी इसी महीने 29 अप्रैल को होने वाली थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

करही गांव निवासी शिवपाल अहिरवार की बेटी अंगूरी का सोमवार को किसी बात को लेकर परिजनों से विवाद हो गया था। रात में वह अपने कमरे में चली गई और कमरे के पंखे के हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़े - बरेली: खादी ग्रामोद्योग विभाग का इंस्पेक्टर रिश्वत लेते पकड़ा गया, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई

सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा। अंगूरी को फांसी पर लटका देख उनके होश उड़ गए। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही जरिया थाना पुलिस और फील्ड यूनिट टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मृतका के पिता ने बताया कि 29 अप्रैल को उसकी बेटी की बारात आने वाली थी। इस घटना से परिवार में गम और स्तब्धता का माहौल है। गांव में भी शोक की लहर फैल गई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.