बरेली: खादी ग्रामोद्योग विभाग का इंस्पेक्टर रिश्वत लेते पकड़ा गया, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई

Bareilly News: बरेली में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अहम कदम उठाते हुए एंटी करप्शन टीम ने खादी ग्रामोद्योग विभाग के इंस्पेक्टर आदित्य कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई मंगलवार को उस वक्त हुई जब आदित्य कुमार एक व्यक्ति से 20 हजार रुपये की घूस ले रहे थे।

शिकायत के आधार पर रची गई योजना

शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन संगठन को जानकारी दी थी कि विभागीय कार्य में मदद के बदले इंस्पेक्टर आदित्य कुमार ने 20 हजार रुपये की मांग की है। शिकायत की सत्यता की पुष्टि होने पर टीम ने पूरी योजना बनाकर जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी ने रकम ली, उसे तत्काल पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़े - Lucknow News: होम सिक्योरिटी कैमरे से खुला राज, चार महीने से परिचित युवक ही कर रहा था चोरी

बारादरी थाने में होगी एफआईआर

गिरफ्तारी के बाद इंस्पेक्टर आदित्य को बारादरी थाना लाया गया, जहां भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस कार्रवाई के बाद सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया है और रिश्वतखोरी पर लगाम लगाने की दिशा में इसे बड़ी सफलता माना जा रहा है।

खबर में आगे की जानकारी जल्द अपडेट की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.