- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- हमीरपुर
- पति और भाई की मौत के बीच जिंदगी ने दी दस्तक: हमीरपुर में महिला ने बेटी को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा दोन...
पति और भाई की मौत के बीच जिंदगी ने दी दस्तक: हमीरपुर में महिला ने बेटी को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
.jpg)
हमीरपुर, पौथिया: एक ही दिन में पति और भाई की मौत के गम से टूटी गर्भवती महिला मुस्कान ने सोमवार रात करीब 11 बजे एक बेटी को जन्म दिया। यह घटना हमीरपुर के पौथिया गांव की है, जहां जीवन की इस त्रासदी के बीच नई जिंदगी की दस्तक ने सभी को भावुक कर दिया।
पति और भाई के दुख में डूबी मुस्कान पूरी तरह टूटी हुई थी। इस बीच, उसे नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पौथिया में भर्ती कराया गया, जहां उसने नॉर्मल डिलीवरी के जरिए बेटी को जन्म दिया।
एएनएम कल्पना सिंह ने बताया कि डिलीवरी से पहले मुस्कान को कुछ देर के लिए उसके पति दीपक के अंतिम दर्शन के लिए भेजा गया था, जिसके बाद उसे दोबारा भर्ती कर लिया गया। रात करीब 11 बजे उसने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।
जहां एक ओर मुस्कान की जिंदगी में अपनों को खोने का गम है, वहीं बेटी के जन्म ने एक नई उम्मीद भी जगाई है। इस कठिन समय में पूरा गांव उनके साथ खड़ा है, और सभी मुस्कान के हौसले की सराहना कर रहे हैं।