- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोरखपुर
- वीडियो कॉल पर पति से बात करते हुए महिला ने लगाई फांसी
वीडियो कॉल पर पति से बात करते हुए महिला ने लगाई फांसी
Gorakhpur News: प्रेम विवाह करने वाली चंदा ने खुदकुशी की, पति पर केस दर्ज

Gorakhpur News: गोरखपुर के बांसगांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। केरल में काम करने वाले पति से वीडियो कॉल पर बात करते हुए चंदा पासवान (24) ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पति ने तुरंत घरवालों को फोन कर जानकारी दी, लेकिन जब तक वे पहुंचे, चंदा फंदे से झूल चुकी थी। आनन-फानन में ससुराल वालों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिता ने दामाद पर लगाया आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
पति से झगड़े के बाद उठाया कदम
जानकारी के अनुसार, बांसगांव के जुमौली खुर्द गांव निवासी संदीप सिंह केरल में काम करता है, जबकि उसकी पत्नी चंदा दो वर्षीय बेटी के साथ घर पर रहती थी। काफी दिनों से चंदा अपने पति से गांव लौटने की जिद कर रही थी, लेकिन संदीप वापस नहीं आ रहा था।
गुरुवार रात करीब 12 बजे चंदा ने संदीप को वीडियो कॉल किया। बातचीत के दौरान दोनों के बीच बहस हो गई। इसी दौरान, चंदा ने पति के सामने ही फांसी लगाने का प्रयास किया। उसने फंदा डालने से पहले ही पति ने घरवालों को फोन कर इसकी सूचना दी, लेकिन जब तक वे पहुंचे, चंदा की जान जा चुकी थी।
चार साल पहले किया था प्रेम विवाह
चंदा पासवान पहले आर्केस्ट्रा में डांसर का काम करती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात बांसगांव के संदीप सिंह से हुई। दोनों के बीच प्रेम संबंध बने और करीब चार साल पहले दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद उनकी एक बेटी हुई, जो अभी दो साल की है। इसी बीच, रोजगार की तलाश में संदीप केरल चला गया और वहीं काम करने लगा। लंबे समय से वह घर नहीं लौटा था, जिससे चंदा परेशान थी।
एसपी साउथ जितेंद्र कुमार ने बताया, "शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।"