Shravasti News: कुएं में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत, गांव में छाया मातम

श्रावस्ती: जिले में एक दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में डूबकर मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, दोनों भाइयों के बीच मोटरसाइकिल को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद बड़ा भाई कुएं में कूद गया। उसे बचाने के लिए छोटा भाई भी पीछे कूद पड़ा, लेकिन पानी अधिक होने के कारण दोनों को बचाया नहीं जा सका। कटरा पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना नवीन मॉडर्न थाना कटरा के ग्राम गोपालपुर मजरा होलईपुर की है। लवकुश (25) पुत्र नान्हे गुरुवार को पशुओं के लिए चारा लेने खेत गया था, जहां उसका छोटा भाई रंजीत (19) भी पहुंचा।

यह भी पढ़े - कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ महिला कांस्टेबलों ने यूट्यूब वीडियो देखकर गर्भवती महिला की कराई सफल डिलीवरी

बताया जा रहा है कि लवकुश खेत में मौजूद कुएं में झांकने लगा, तभी अचानक वह कुएं में गिर गया। भाई को गिरता देख रंजीत भी बचाने के लिए कुएं में कूद पड़ा। लेकिन गहरे पानी में डूबने से दोनों की जान चली गई।

गांव में छाया मातम

ग्रामीणों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद सीएचसी इकौना में दोनों भाइयों को ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मोटरसाइकिल विवाद की भी चर्चा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना से पहले दोनों भाइयों के बीच घर की मोटरसाइकिल को लेकर विवाद हुआ था। इसी के बाद बड़ा भाई कुएं में कूदा और छोटा भाई उसे बचाने के लिए पीछे कूद गया।

इस दर्दनाक हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं पूरे गांव में भी शोक का माहौल है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.