यूपी सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप: यूपी पुलिस बनी चैंपियन

बलिया। 51वीं यूपी सीनियर महिला स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में यूपी पुलिस की टीम ने फाइनल मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया। वाराणसी की टीम 6 अंकों के अंतर से उपविजेता बनी। बुधवार को सहतवार बड़ा पोखरा मैदान में आयोजित इस टूर्नामेंट के समापन पर यूपी कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल सिंह और सपा नेता अवलेश सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किए।

फाइनल मुकाबला

फाइनल मैच में यूपी पुलिस ने 25 अंक और वाराणसी ने 19 अंक हासिल किए। मुकाबले की शुरुआत से ही यूपी पुलिस की बढ़त बनी रही। मध्यान्तर तक यूपी पुलिस 15 और वाराणसी 9 अंक पर थी। यूपी पुलिस की कप्तान शिवानी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए 10 अंक जुटाए, जबकि वाराणसी की कप्तान संतरा पटेल ने अपनी टीम के लिए 8 अंक अर्जित किए।

यह भी पढ़े - ललितपुर: 300 युवकों को ठगने वाली 8 युवतियां गिरफ्तार, ठगी का तरीका चौंकाने वाला

सेमीफाइनल मुकाबले

सेमीफाइनल में यूपी पुलिस ने मुजफ्फरनगर की टीम को 24-20 के स्कोर से हराया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में वाराणसी ने पूर्वोत्तर रेलवे को 24-22 के अंतर से मात दी। दोनों मुकाबले कड़े संघर्षपूर्ण रहे।

सम्मान समारोह

फाइनल के बाद हुए सम्मान समारोह में चेयरमैन सरिता सिंह और नीरज सिंह गुड्डू ने मुख्य अतिथि विशाल सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर यूपी कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश सिंह, इंजीनियर अरुण सिंह, रंजय सिंह, पंकज सिंह, कप्तान उपाध्याय, धीरेन्द्र शुक्ल, मिथिलेश श्रीवास्तव, प्रभुनाथ गुप्ता और नीतेश सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। यह चैंपियनशिप यूपी पुलिस के शानदार प्रदर्शन और खेल भावना का परिचायक रही।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.