गोंडा : राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर शुरू

गोंडा। को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय शिविर महर्षि अरविन्द बाल शिक्षा मन्दिर हायर सेकेण्डरी स्कूल गोण्डा के प्रांगण में प्रारम्भ हुआ। शिविर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि कर्नल डा0 विकास श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया। एन0एस0एस0 की छात्रा अंशू एवं टीम द्वारा स्वागत गीत गाकर सभी आगन्तुकों का अभिनन्दन किया गया।

वन्दना एवं गु्रप द्वारा पॉलिथिन हटाओं धरती बचाओ नाटक की प्रस्तुति की गयी। महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव डा0 दीपेन सिन्हा, महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव, उप प्राचार्या डा0 नीलम छाबड़ा एवं डा0 तन्वी जायसवाल ने शिविर लगाये जाने की उपयोगिता एवं इसके लाभों के बारे में विचार प्रकट किये। कार्यक्रम का संचालन प्रतिष्ठा मिश्रा ने किया। शिविर के प्रथम दिन ष्ष्साक्षरता एवं जनसंख्या नियंत्रण जागरूकता अभियानष्ष् के तहत एन0एस0एस0 की छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारी डा0 मौसमी सिंह एवं डा0 नीतू सिंह के नेतृत्व में जानकी नगर के दो चयनित ग्राम उपरहितनपुरवा एवं रानीपुरवा में भ्रमण करके विभिन्न घरों में जाकर लोगों को साक्षरता एवं जनसंख्या नियंत्रण अभियान के प्रति जागरूक किया

यह भी पढ़े - वाराणसी में बस रेड अभियान: सद्भावना और सारनाथ एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में जांच, 102 बेटिकट यात्री पकड़े गए

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत, श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 आशू त्रिपाठी, कचन पाण्डेय, सुनीता मिश्रा, सुषमा सिंह, प्रियंका तिवारी, नेहा जायसवाल, डा0 डी0 कुमार, अतुल तिवारी, अर्जुन चौबे, सुबेन्दु वर्मा, मानवेन्द्र श्रीवास्तव, सविता मिश्रा, निधि मिश्रा, डा0 कुमकुम सिंह, डा0 विमला, अरविन्द कुमार पाठक, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, मनोज सोनी, गंगेश त्रिपाठी, वन्दना मिश्रा, प्रीती श्रीवास्तव, रोली श्रीवास्तव, वर्तिका श्रीवास्तव, ईला श्रीवास्तव, संध्या सिन्हा, दिनेश श्रीवास्तव, आदि उपस्थित रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.