Operation Langda: मुठभेड़ में घायल हुआ डीसीएम चालक पर फायरिंग करने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश

Gonda News: कौड़िया थाना क्षेत्र में डीसीएम चालक को गोली मारने के मुख्य आरोपी और 25 हजार के इनामी बदमाश कप्तान सिंह उर्फ भूपेंद्र को पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

डीसीएम चालक पर गोली चलाने का आरोपी था फरार

यह घटना 28 मार्च को हुई थी, जब कौड़िया से स्क्रैप लादकर पंजाब जा रहे डीसीएम चालक छेदीलाल को कटरा-करनैलगंज मार्ग पर बदमाशों ने गोली मार दी थी। इस हमले में छेदीलाल घायल हो गया था और जांच में वारदात के पीछे पैसों के लेन-देन का विवाद सामने आया था। पुलिस पहले ही इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी, लेकिन मुख्य आरोपी कप्तान सिंह फरार था। एसपी ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था और उसकी तलाश में कौड़िया पुलिस के साथ एसओजी और सर्विलांस टीम को लगाया गया था।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में छाया मातम

मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार

सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली कि कप्तान सिंह बाइक से भेड़वा घाट की ओर आ रहा है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है।

पुलिस टीम की सफलता

इनामी बदमाश को पकड़ने वाली पुलिस टीम में कौड़िया थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद्र कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी संजय कुमार गुप्ता, सर्विलांस प्रभारी अनुज त्रिपाठी, एसआई सुनील कुमार तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अमित पाठक, हृदय नारायण दीक्षित, रणधीर सिंह, रवि, अमितेश सिंह, अंशुमान पांडेय और आदित्य पाल शामिल थे।

कप्तान सिंह पर दर्ज हैं 16 मुकदमे

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि कप्तान सिंह उर्फ भूपेंद्र पर जिले के विभिन्न थानों में कुल 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह वजीरगंज थाना क्षेत्र के सेहरिया गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : गांधीनगर के प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव और विदाई समारोह, बच्चों की प्रस्तुति ने जीता सबका दिल Ballia News : गांधीनगर के प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव और विदाई समारोह, बच्चों की प्रस्तुति ने जीता सबका दिल
Ballia News: बलिया जिले के शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी स्थित प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर में ‘हौसलों की उड़ान’ विषय पर आधारित वार्षिकोत्सव...
Ballia News : फौजी दीपक यादव की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, 8 माह के बेटे ने दी मुखाग्नि, गांव में पसरा मातम
Ballia News : मां-बाप के सामने झपट ले गई बेटे की जान, सड़क हादसे में मासूम की मौत से मचा कोहराम
बलिया के छात्रों के लिए सुनहरा मौका: IAS, PCS, JEE, NEET, NDA, CDS और SSC की फ्री कोचिंग, जल्द करें आवेदन
Ballia News: बलिया में युवती की हत्या, होटल में बुलाकर की वारदात, प्रेमी गिरफ्तार

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.