- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- Operation Langda: मुठभेड़ में घायल हुआ डीसीएम चालक पर फायरिंग करने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश
Operation Langda: मुठभेड़ में घायल हुआ डीसीएम चालक पर फायरिंग करने वाला 25 हजार का इनामी बदमाश

Gonda News: कौड़िया थाना क्षेत्र में डीसीएम चालक को गोली मारने के मुख्य आरोपी और 25 हजार के इनामी बदमाश कप्तान सिंह उर्फ भूपेंद्र को पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
डीसीएम चालक पर गोली चलाने का आरोपी था फरार
मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार
सोमवार रात पुलिस को सूचना मिली कि कप्तान सिंह बाइक से भेड़वा घाट की ओर आ रहा है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है।
पुलिस टीम की सफलता
इनामी बदमाश को पकड़ने वाली पुलिस टीम में कौड़िया थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद्र कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी संजय कुमार गुप्ता, सर्विलांस प्रभारी अनुज त्रिपाठी, एसआई सुनील कुमार तिवारी, धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अमित पाठक, हृदय नारायण दीक्षित, रणधीर सिंह, रवि, अमितेश सिंह, अंशुमान पांडेय और आदित्य पाल शामिल थे।
कप्तान सिंह पर दर्ज हैं 16 मुकदमे
एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि कप्तान सिंह उर्फ भूपेंद्र पर जिले के विभिन्न थानों में कुल 16 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह वजीरगंज थाना क्षेत्र के सेहरिया गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
खबरें और भी हैं
आज का राशिफल 5 अप्रैल 2025: तनाव होगा कम, दिन बनेगा खास
खंडवा में दर्दनाक हादसा: 8 चिताओं की एक साथ जलीं, गांव में पसरा मातम
Latest News

स्पेशल स्टोरी
