- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- Jaunpur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में छाया मातम
Jaunpur News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार में छाया मातम

जौनपुर: केराकत कोतवाली क्षेत्र के देवकली बाजार के पास मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार ओमप्रकाश खरवार (32), निवासी ग्राम भड़ेहरी, की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद वाहन चालक फरार
गाजियाबाद में करते थे काम, घर में चल रही थी शादी की बात
ओमप्रकाश अपने पिता की तीन संतानो में सबसे छोटे थे और गाजियाबाद में रोज़गार करते थे। उनके बड़े भाई लवकेश खरवार और बहन मीनू खरवार का विवाह हो चुका था, जबकि परिवार में उनकी शादी की चर्चा चल रही थी। किसी काम से वे देवकली आए थे, जहां यह दर्दनाक हादसा हो गया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
स्थानीय प्रशासन से कार्रवाई की मांग
गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द अज्ञात वाहन और उसके चालक की पहचान कर उचित कार्रवाई की जाए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।