- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- Gonda News: गो-तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, दो आरोपी गोली लगने से घायल
Gonda News: गो-तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, दो आरोपी गोली लगने से घायल

गोंडा। जिले में गोकशी की घटना के बाद उपजे तनाव के बीच पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बुधवार को दीननगर के पास गो-तस्करों से मुठभेड़ की। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से दो आरोपी कलीम और नासिर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी छपिया रेलवे स्टेशन की ओर भाग रहे हैं और ट्रेन के जरिए फरार होने की कोशिश में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने दीननगर के पास घेराबंदी कर ली। खुद को घिरा देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी।
घायल अवस्था में दोनों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देशी तमंचे, 315 बोर के दो खाली कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और जल्द ही अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।