Ballia News: खेत में करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत, गांव में पसरा मातम

बलिया। नरही थाना क्षेत्र के पलिया खास गांव में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 17 वर्षीय किशोर सूरज पटेल की करंट लगने से मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के मुताबिक, सूरज पटेल (पुत्र हंस नारायण पटेल) खेत में काम करने गया था। खेत में लगी छरकी (पानी खींचने की मशीन) में पहले से करंट प्रवाहित हो रहा था। सूरज अनजाने में मशीन को छू बैठा और उसकी चपेट में आ गया। बिजली का तेज झटका लगने से वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - गुवाहाटी-श्री गंगानगर के बीच चलेगी 6 फेरों वाली ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन, जानें रूट और समय

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना देकर करंट प्रवाह की जांच की मांग की है। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

किशोर की असमय मौत से परिवार गहरे सदमे में है। गांव में हर आंख नम है और लोग परिजनों को ढांढ़स बंधा रहे हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.