- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur News: बारादेवी मंदिर में श्रद्धालुओं को बनाया निशाना, चेन व मोबाइल चोरी
Kanpur News: बारादेवी मंदिर में श्रद्धालुओं को बनाया निशाना, चेन व मोबाइल चोरी

कानपुर। नवरात्रि के पहले ही दिन चोरों और जेबकतरों ने मंदिरों में अपनी सक्रियता दिखा दी। पुलिस की सख्त सुरक्षा व्यवस्था के दावों के बावजूद बारादेवी मंदिर में श्रद्धालुओं को निशाना बनाया गया। यहां दो महिलाओं के गले से चेन छीन ली गई, जबकि छह लोगों के मोबाइल और पर्स चोरी हो गए। जब श्रद्धालुओं को चोरी का पता चला, तो उन्होंने मंदिर कमेटी और पुलिस से शिकायत की।
इसी दौरान एक और महिला ने भी अपनी चेन चोरी होने की शिकायत की। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
मोबाइल और पर्स भी हुए चोरी
चोरी की वारदात सिर्फ चेन तक ही सीमित नहीं रही। सुबह दो घंटे के भीतर ही कई श्रद्धालुओं के मोबाइल और पर्स चोरी हो गए। गल्लामंडी निवासी कृष्णा का मोबाइल चोरी हुआ। आशीष (गल्लामंडी) का मोबाइल और पर्स गायब हो गया। गोविंदनगर निवासी अमन का मोबाइल मंदिर में दर्शन के दौरान चोरी हुआ। अर्रा बिनगवां निवासी विनम्र और गोविंदनगर कच्ची बस्ती की रिचा ने भी मोबाइल और पर्स चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की मौजूदगी में होती रहीं घटनाएं
नवरात्रि को लेकर पुलिस ने दावा किया था कि बारादेवी मंदिर, तपेश्वरी देवी मंदिर और काली मठिया सहित सभी प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा के लिए भारी फोर्स और सीसीटीवी निगरानी की जा रही है। बावजूद इसके, चोरी की घटनाएं दिनदहाड़े होती रहीं।
बारादेवी मंदिर कमेटी के पदाधिकारी धर्मेंद्र त्रिपाठी ने कहा, "आज तक नवरात्रि में मंदिर परिसर में एक दिन में इतनी चोरी की घटनाएं नहीं हुई हैं। यह सुरक्षा व्यवस्था की विफलता को दिखाता है।" पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश कर रही है।