- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाजीपुर
- Ghazipur News: सड़क हादसे में युवक की मौत, अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Ghazipur News: सड़क हादसे में युवक की मौत, अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गाजीपुर: मरदह थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर पलहीपुर (डगराहा) गांव के पास बुधवार देर रात एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अस्पताल ले जाते वक्त मौत
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने तुरंत पिंटू को मऊ अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन हैदरगंज के पास पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद मृतक के पिता सुब्बा चौहान ने मरदह थाने में अज्ञात वाहन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मरदह थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को मोर्चरी हाउस में रखवाया गया है, और जल्द ही आरोपी वाहन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।