- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- प्रयागराज
- Mahakumbh 2025: नेत्र कुंभ बना रहा नया कीर्तिमान- डॉ. प्रवीण रेड्डी
Mahakumbh 2025: नेत्र कुंभ बना रहा नया कीर्तिमान- डॉ. प्रवीण रेड्डी
महाकुंभनगर। महाकुंभ में नेत्र कुंभ शिविर को एक माह पूरा हो गया है, और अब तक 1,04,000 लोगों की आंखों की जांच की जा चुकी है। यह नेत्र चिकित्सा सेवा के क्षेत्र में एक नया रिकॉर्ड बनने की ओर अग्रसर है। इस उपलब्धि से सामाजिक संस्था 'सक्षम' के कार्यकर्ताओं में उत्साह है। नेत्र कुंभ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार रेड्डी ने कहा कि वे द्रुत गति से एक ऐतिहासिक उपलब्धि की ओर बढ़ रहे हैं।
विशेषज्ञों की टीम कर रही सेवा
अब तक की महत्वपूर्ण उपलब्धियां:
- 1,04,000 से अधिक लोगों की नेत्र जांच पूरी
- 7,926 मरीजों में मोतियाबिंद की पहचान, जिनका ऑपरेशन किया जाएगा
- 68,460 जरूरतमंदों को निःशुल्क चश्मे वितरित
- 647 लोगों ने नेत्रदान के लिए प्रतिज्ञा पत्र भरे
नेत्र कुंभ के चिकित्सा निदेशक और वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.पी. सिंह ने बताया कि नेत्रदान के प्रति बढ़ती जागरूकता सबसे बड़ी उपलब्धि है। इसमें छात्रों और युवाओं की भागीदारी अधिक है, जिससे मृत्यु के बाद भी उनकी आंखों से किसी को रोशनी मिल सकेगी।
26 फरवरी तक जारी रहेगा नेत्र कुंभ
नेत्र कुंभ की मीडिया समन्वयक डॉ. कीर्तिका अग्रवाल ने जानकारी दी कि शिविर का संचालन 5 जनवरी से बजरंगदास मार्ग, सेक्टर-6, कुम्भनगर में किया जा रहा है। इसमें 5 लाख लोगों की नेत्र जांच और 3 लाख निःशुल्क चश्मे वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह शिविर महाशिवरात्रि (26 फरवरी) तक जारी रहेगा।