Ghazipur News: रहस्यमय हालात में मां-बेटे का शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर क्षेत्र में सोमवार को एक महिला और उसके 16 माह के बेटे का शव घर में फंदे से लटका मिला। परिवार के लोग इसे आत्महत्या बता रहे हैं, लेकिन पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

घर में अकेली थी महिला, लौटने पर पति ने देखा शव

घटना करकट गांव की है, जहां राहुल गौड़ नामक युवक सोमवार सुबह करीब 10 बजे किसी काम से घर से बाहर गया था, जबकि उसकी मां खेत पर थीं। घर में उसकी पत्नी सलीता (25) अपने बेटे ऋषभ के साथ अकेली थी।

यह भी पढ़े - बृजभूषण शरण सिंह ने संभल CO अनुज चौधरी का किया समर्थन, औरंगजेब को बताया सबसे बड़ा खलनायक

दोपहर में जब राहुल घर लौटा तो उसने पत्नी और 16 माह के बेटे को फंदे से लटका पाया, जबकि दरवाजा खुला हुआ था। यह देख वह घबरा गया और शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग मौके पर जुट गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। एएसपी ग्रामीण अतुल कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाने में लगे हुए हैं। पुलिस आत्महत्या और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.