- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- बृजभूषण शरण सिंह ने संभल CO अनुज चौधरी का किया समर्थन, औरंगजेब को बताया सबसे बड़ा खलनायक
बृजभूषण शरण सिंह ने संभल CO अनुज चौधरी का किया समर्थन, औरंगजेब को बताया सबसे बड़ा खलनायक

गोंडा: मुस्लिम आक्रांता औरंगजेब को लेकर जारी विवाद के बीच कैसरगंज के पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी खुलकर सामने आ गए हैं। गुरुवार को एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुस्लिम आक्रांताओं में औरंगजेब सबसे बड़ा खलनायक था।
संभल के CO अनुज चौधरी के बयान का समर्थन
बृजभूषण शरण सिंह ने संभल के CO अनुज चौधरी के बयान का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि CO का बयान किसी जाति या धर्म के खिलाफ नहीं था, बल्कि भाषा को लेकर गलतफहमी हो सकती है। उन्होंने बस इतना कहा था कि "जिसे रंग से दिक्कत हो, वह बाहर न निकले।"
समाज में तनाव नहीं, बल्कि कुछ बयानों से बढ़ रही समस्या
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि इस्लाम का इतिहास करीब 5000 साल पुराना है और छठी शताब्दी से इसकी शुरुआत मानी जाती है। उन्होंने कहा, "इतिहास में कई बार ऐसा हुआ है कि जुम्मा और होली एक ही दिन पड़े, लेकिन दोनों समुदायों ने मिलकर त्योहार मनाए। समाज में आज भी कोई बड़ा तनाव नहीं है, लेकिन कुछ लोगों के बयानों से विवाद पैदा हो रहा है।"
उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार से अपील की कि ऐसे भड़काऊ बयान देने वालों को सुरक्षा नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, "अगर सरकार इन लोगों की सुरक्षा बंद कर दे तो ऐसे बयान अपने आप रुक जाएंगे।"