- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: राजेश हत्याकांड में सात आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल
Ballia News: राजेश हत्याकांड में सात आरोपी गिरफ्तार, दो नाबालिग भी शामिल

बलिया। बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के सरयां गांव में युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से लोहे की तीन रॉड और दो लाठियां बरामद की हैं। सभी को विभिन्न धाराओं में न्यायालय में पेश किया गया है।
एक दर्जन से अधिक लोगों ने की थी हत्या
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
थानाध्यक्ष अजय पाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं
1. विकेश उर्फ विक्की बिंद (पुत्र मुनरिका प्रसाद उर्फ मुद्रिका बिंद)
2. भुल्लू उर्फ भोलू बिंद (पुत्र सूर्यनाथ बिंद)
3. इंद्रदेव बिंद (पुत्र मुन्नीलाल बिंद)
4. मंटू बिंद (पुत्र इंदल बिंद)
5. विशाल बिंद (पुत्र काशीनाथ बिंद)
6. दो नाबालिग आरोपी
इन्हें सुराहाताल के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम
गिरफ्तारी अभियान में उप निरीक्षक अजय कुमार सिंह, शुभेंद्र सिंह और सदीप कुमार, हेड कांस्टेबल मनरूप यादव और अनिल कुमार, कांस्टेबल सौरभ गिरी, आदित्य प्रताप श्रेयांश, कुलदीप कुमार, शोभित मौर्य, सरफराज अहमद, बृजेश यादव और सुनील कुमार शामिल रहे। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।