- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गाजीपुर
- गाजीपुर: बनेंगे चार अंडरपास, वाराणसी-छपरा मार्ग पर मिलेगी रफ्तार
गाजीपुर: बनेंगे चार अंडरपास, वाराणसी-छपरा मार्ग पर मिलेगी रफ्तार
गाजीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे ने वाराणसी-छपरा रेलखंड को अधिक सुगम और तेज़ बनाने के लिए चार नए अंडरपास के निर्माण की योजना तैयार की है। इस परियोजना को लेकर छह महीने पहले रेलवे के वाराणसी मंडल ने रेलवे विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) को प्रस्ताव भेजा था। इस योजना के तहत सिटी रेलवे स्टेशन से शहबाजकुली स्टेशन के बीच चार रेलवे क्रॉसिंग—गेट नंबर 28, 30, 01 और 02—पर अंडरपास बनाए जाएंगे।
सर्वे का काम शुरू
रेल यात्रियों और सड़क यात्रियों को राहत
अंडरपास बनने से सड़क मार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों को रेलवे क्रॉसिंग के खुलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इससे सड़क यात्रियों का समय बचेगा और यातायात भी सुचारू रहेगा। गाजीपुर-बलिया रेलखंड पर हर दिन करीब 80 ट्रेनों का संचालन होता है, जिनमें एक्सप्रेस, पैसेंजर और मालगाड़ियां शामिल हैं। हर ट्रेन के गुजरने पर रेलवे क्रॉसिंग को दो मिनट के लिए बंद करना पड़ता है, जिससे सड़क यात्रियों को रुकना पड़ता है। अंडरपास बनने से यह समस्या खत्म हो जाएगी।
2025 तक बंद होंगी रेलवे क्रॉसिंग
रेलवे प्रशासन ने निर्णय लिया है कि 2025 तक वाराणसी-छपरा रेलखंड पर सभी रेलवे क्रॉसिंग बंद कर दी जाएंगी। इसके स्थान पर अंडरपास और रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) बनाए जाएंगे। यह योजना चरणबद्ध तरीके से लागू की जा रही है।
गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार
गाजीपुर में विकास कार्यों के तहत गंगा एक्सप्रेसवे के विस्तार की योजना भी शामिल है। मेरठ से प्रयागराज के बीच निर्माणाधीन इस एक्सप्रेसवे को दूसरे चरण में वाराणसी, गाजीपुर और बलिया तक विस्तारित किया जाएगा। करीब 350 किमी लंबे इस एक्सप्रेसवे को 6 लेन में बनाया जा रहा है, जिससे गाजीपुर से आने-जाने वाले लोगों को बड़ी सुविधा होगी।
सड़क और रेल यातायात में होगा सुधार
अंडरपास और गंगा एक्सप्रेसवे जैसी परियोजनाओं के पूरा होने से गाजीपुर और आसपास के क्षेत्रों में यातायात सुगम होगा। यह न केवल लोगों का समय बचाएगा बल्कि स्थानीय और बाहरी परिवहन को भी गति देगा।