- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया: एओ कोर्ट ने लगाया 45.84 लाख का जुर्माना, स्कूलों में चलेगा विशेष अभियान
बलिया: एओ कोर्ट ने लगाया 45.84 लाख का जुर्माना, स्कूलों में चलेगा विशेष अभियान
बलिया जिले में जनपद स्तरीय खाद्य सुरक्षा सलाहकार समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में खाद्य सुरक्षा और मानकों को लेकर की गई कार्यवाही की जानकारी दी गई।
अप्रैल 2024 की कार्यवाही का विवरण
1 अप्रैल से 24 अप्रैल 2024 तक प्रवर्तन टीम ने 1393 दुकानों का निरीक्षण किया और 236 छापे मारे। इस दौरान 268 नमूने लिए गए, जिनमें से 160 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 83 अधोमानक, 12 असुरक्षित, और 17 मिथ्याछाप नमूने पाए गए। इन रिपोर्टों के आधार पर एओ कोर्ट में 96 और न्यायिक न्यायालय में 22 वाद दायर किए गए। इनमें से 134 वादों का निस्तारण करते हुए 15.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।
विद्यालयों में चलेगा 'ईट राइट' अभियान
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि 'ईट राइट स्कूल' अभियान के तहत नगरा, गड़वार, रसड़ा, चिलकहर, और सोहांव के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों का चयन किया गया है। इन स्कूलों में खाद्य सुरक्षा विभाग सुरक्षित, स्वस्थ और पौष्टिक भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाएगा।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डीके राय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मराज शुक्ला, अनिल कुमार, औषधि निरीक्षक सिद्धेश्वर शुक्ला, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह, और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।