Ghaziabad News: पति ने गला घोंटकर की पत्नी की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Ghaziabad News: गाजियाबाद जिले के टीला मोड़ क्षेत्र स्थित डिफेंस कॉलोनी में पति ने अपनी 48 वर्षीय पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को इस घटना की जानकारी दी।

शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे, पुलिस को एक सुनसान खेत में महिला का शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतका की पहचान रेणु के रूप में हुई।

यह भी पढ़े - Sultanpur News: चार पहिया वाहन की टक्कर से दो किशोरों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

पति ने कबूला अपराध

रेणु के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति अनिल शर्मा को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पूछताछ में उसने पत्नी की हत्या करने की बात कबूल कर ली।

बेटी की शादी बनी हत्या की वजह

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अनिल शर्मा अपनी बेटी की शादी दूसरी जाति में तय किए जाने से नाराज था। इसको लेकर 13 मार्च को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें गुस्से में आकर अनिल ने गला घोंटकर रेणु की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को खेत में फेंक दिया।

परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनिल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। रेणु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.