Ghaziabad News: पति-पत्नी ने की आत्महत्या, कमरे में इस हालत में मिले शव

Ghaziabad News: गाजियाबाद जिले के कविनगर स्थित महिंद्रा एन्क्लेव में एक नवविवाहित दंपती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना का पता मंगलवार शाम करीब चार बजे चला, जब पड़ोसियों ने उन्हें कमरे से बाहर न आते देख संदेह जताया। 

पुलिस के अनुसार, मृतक पीयूष (24) और उसकी पत्नी निशा (18) के शव एक ही फंदे से लटके मिले। पीयूष मूल रूप से फर्रुखाबाद के अलापुर गांव का रहने वाला था और मजदूरी करता था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से काम पर नहीं जा रहा था।

यह भी पढ़े - Bijnor News: चार दिन से लापता युवती की बरामदगी को लेकर परिजनों ने किया हंगामा, पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप

पड़ोसियों को ऐसे हुई घटना की जानकारी

पार्षद अमित कुमार ने बताया कि यह दंपती 18 फरवरी को ही इस मकान में रहने आया था। सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे पड़ोसियों ने दोनों को आखिरी बार देखा था, लेकिन उसके बाद वे बाहर नहीं निकले। जब मंगलवार दोपहर तक भी कोई हलचल नहीं हुई, तो पड़ोसियों ने दरवाजे के रोशनदान से झांककर देखा।

कमरे के अंदर दोनों के शव लोहे के गार्डर से एक ही दुपट्टे के सहारे लटके मिले। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को नीचे उतारा और जांच शुरू की।

सुसाइड नोट में लिखी यह बात

पुलिस को पीयूष की जेब से करीब 31 हजार रुपये और एक पाजेब मिली है। साथ ही, एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें दंपती ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी करने का जिक्र किया है। उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.