- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- फिरोजाबाद
- फिरोजाबाद: सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला के दो छात्रों ने छात्रवृत्ति परीक्षा में किया नाम रोशन
फिरोजाबाद: सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला के दो छात्रों ने छात्रवृत्ति परीक्षा में किया नाम रोशन

फिरोजाबाद। सर्वोदय ग्रुप ऑफ एजुकेशन द्वारा आयोजित कक्षा 8 की छात्रवृत्ति परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला के दो छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय और शहर का नाम रोशन किया। इस परीक्षा में जिले के 18 विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया था, जिसमें सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों ने प्रथम और तृतीय स्थान प्राप्त कर परचम लहराया।
छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के व्यवस्थापक अजय झिंदल, अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विपुल बंसल और प्रधानाचार्य राजबर्धन सिंह ने दोनों छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इन होनहार छात्रों ने विद्यालय और नगर का नाम रोशन किया है और भविष्य में भी इसी तरह निरंतर सफलता प्राप्त करते रहें, ऐसी आशा है।
इस परीक्षा में जिले भर के 18 विद्यालयों ने हिस्सा लिया था, लेकिन सरस्वती शिशु मंदिर गौशाला के लक्ष्य गुप्ता और पीयूष जैन ने अपनी मेहनत और लगन से शीर्ष स्थान हासिल कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।