Firozabad News: सड़क हादसे में युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल

फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद फाटक स्थित फतेहाबाद रोड पर रविवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को तत्काल सरकारी ट्रॉमा सेंटर की इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

यह भी पढ़े - Kanpur News: स्कूल जा रही तीन महिला शिक्षिकाओं की दर्दनाक मौत, बस और कार की भिड़ंत में तीन अन्य घायल

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान पुष्पेंद्र राठौर पुत्र मुकेश राठौर और घायल की पहचान विशाल पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है। दोनों आसफाबाद राठौर नगर के निवासी हैं।

थाना प्रभारी रसूलपुर ने बताया कि हादसे में एक युवक की जान गई है, जबकि दूसरा इलाजरत है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार को महापौर कामिनी राठौर और विधायक मनीष असीजा अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाते हुए घायल के समुचित इलाज के निर्देश सीएमएस डॉ. नवीन जैन को दिए हैं।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.