- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- फिरोजाबाद
- Firozabad News: सड़क हादसे में युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल
Firozabad News: सड़क हादसे में युवक की मौत, साथी गंभीर रूप से घायल

फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद फाटक स्थित फतेहाबाद रोड पर रविवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान पुष्पेंद्र राठौर पुत्र मुकेश राठौर और घायल की पहचान विशाल पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है। दोनों आसफाबाद राठौर नगर के निवासी हैं।
थाना प्रभारी रसूलपुर ने बताया कि हादसे में एक युवक की जान गई है, जबकि दूसरा इलाजरत है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार को महापौर कामिनी राठौर और विधायक मनीष असीजा अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाते हुए घायल के समुचित इलाज के निर्देश सीएमएस डॉ. नवीन जैन को दिए हैं।