- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- फतेहपुर
- ट्रिपल मर्डर केस : मुठभेड़ में दो हत्यारोपी गिरफ्तार, पैरों में लगी गोली
ट्रिपल मर्डर केस : मुठभेड़ में दो हत्यारोपी गिरफ्तार, पैरों में लगी गोली

फतेहपुर (यूपी)। हथगाम थाना क्षेत्र के अखरी गांव में मंगलवार सुबह भाकियू नेता विनोद उर्फ पप्पू सिंह, उनके बेटे अभय सिंह और भाई अनूप उर्फ पिंकू सिंह की हत्या कर फरार हुए आरोपियों पीयूष सिंह और सज्जन सिंह को खागा कोतवाली क्षेत्र के बुदवन-प्रेमनगर मार्ग पर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस से हुई इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों ने रातभर अभियान चलाया। बुधवार तड़के काले रंग की स्कॉर्पियो जब बुदवन-प्रेमनगर मार्ग पर दिखाई दी तो पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरता देख आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पीयूष सिंह के दाहिने पैर और सज्जन सिंह के बाएं पैर में गोली लगी।
घायल अवस्था में दोनों को सीएचसी खागा में उपचार के लिए ले जाया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में इंटेलिजेंस विंग के निरीक्षक अरुण चतुर्वेदी, खागा कोतवाली प्रभारी हेमंत मिश्र, औंग थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।