Ballia News: बलिया में फिल्मी अंदाज में ठगी, गिरे हुए नोट का बहाना बनाकर महिला के डेढ़ लाख के गहने उड़ाए

बैरिया, बलिया। बैरिया कस्बे के बलिया जीप स्टैंड पर गुरुवार को शातिर उचक्कों ने फिल्मी अंदाज में एक विवाहिता को चकमा देकर करीब 1.5 लाख रुपये के सोने के गहने उड़ा लिए। जब तक महिला कुछ समझ पाती, दोनों युवक मौके से फरार हो चुके थे।

पीड़िता लीलावती देवी, पत्नी अश्वनी पांडेय (निवासी पंडितपुरा, थाना हल्दी), मुरारपट्टी स्थित मायके में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बैरिया पहुंची थीं। वह टैक्सी स्टैंड के पास फल खरीदने जा रही थीं कि तभी दो युवक आए और कागज में लिपटी नोटों की गड्डी उसके सामने गिरा दी।

यह भी पढ़े - Ballia News: अब बदलेगा बलिया नगर पालिका का नक्शा, 45 नए राजस्व गांव होंगे शामिल

युवकों ने नाटक करते हुए कहा, “दीदी, इसी पैसे को लेकर हम दोनों भाइयों में झगड़ा हो रहा है, आप ही फैसला कर दीजिए।” बातचीत में उलझाकर दोनों ने महिला के गले से सोने की सिकड़ी, मंगलसूत्र और कान की बाली निकाल ली। महिला को जैसे ही कुछ गड़बड़ होने का आभास हुआ, आरोपी आंखों से ओझल हो चुके थे।

घबराई महिला चिल्लाने लगी, जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से जानकारी ली और महिला का बयान दर्ज किया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू कर दी गई है।

बैरिया चौकी इंचार्ज सुशील यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.