- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- फतेहपुर
- Fatehpur News: प्रधान पुत्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश पर उठ रहे सव...
Fatehpur News: प्रधान पुत्र की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, प्रेम प्रसंग और पुरानी रंजिश पर उठ रहे सवाल

फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते प्रधान पुत्र मतेश सोनकर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही खखरेरू, धाता और किशनपुर थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
बाइक से लौटते वक्त सिर में मारी गोली
घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। थोड़ी देर में पुलिस भी पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। हत्या के बाद आरोपी रामू पासवान फरार हो गया।
प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
ग्रामीणों के अनुसार, प्रधान पुत्र मतेश सोनकर और आरोपी रामू पासवान की पत्नी के बीच प्रेम संबंध थे। इस वजह से दोनों के बीच पहले भी विवाद हो चुका था। कुछ समय पहले मतेश रामू की पत्नी को लेकर फरार हो गए थे, हालांकि बाद में महिला वापस लौट आई थी। इस मामले को लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी और फिर महिला अपने पति के पास लौट गई थी। पंचायत के बाद मतेश पर एक मुकदमा भी दर्ज हुआ था। माना जा रहा है कि इसी रंजिश में हत्या को अंजाम दिया गया।
मृतक की मां के आरोप
मतेश सोनकर की मां ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले आरोपी रामू पासवान ने बिजली लाइनमैन का प्लग चुरा लिया था। इस पर मतेश ने उसे वापस दिलवाया, जिससे आरोपी नाराज हो गया था। इसके बाद रामू ने मतेश पर झूठा मुकदमा दर्ज कराया और उसे धमकियां देने लगा।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।