- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- Lakhimpur Kheri News: बदले की आग में हुई देव सेठ की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
Lakhimpur Kheri News: बदले की आग में हुई देव सेठ की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा
Lakhimpur Kheri News: मुख्य आरोपी अनमोल पुरी उर्फ बाला समेत तीन गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद

लखीमपुर खीरी: शहर में सोमवार शाम हुए देव सेठ हत्याकांड का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने मुख्य आरोपी अनमोल पुरी उर्फ बाला और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का दावा है कि अनमोल ने बदले की भावना से देव सेठ की गोली मारकर हत्या की। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा और कारतूस बरामद कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
सरेआम दौड़ाकर हत्या, दुकान में घुसकर मारी गोली
गोली लगने से दुकान में मौजूद कर्मचारी आदित्य उर्फ रोशन कश्यप (18), निवासी हाथीपुर बक्सा मार्केट, भी घायल हो गया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बना हत्या की वजह
पुलिस जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी अनमोल पुरी उर्फ बाला को कुछ दिन पहले बाइक चोरी के आरोप में भीड़ ने नौरंगाबाद चौराहे पर पीटा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे अनमोल बेहद आहत था। उसने इसका जिम्मेदार देव सेठ को माना और बदला लेने की ठान ली।
इसके बाद अनमोल और उसके साथियों ने देव सेठ के करीबी दिगवंश मनार की जमकर पिटाई की। इसके बाद अनमोल ने सोशल मीडिया पर बदला लेने की धमकी भरी पोस्ट शेयर की और अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
गिरफ्तारी और बरामदगी
लगातार गिरफ्तारी के प्रयासों के बाद पुलिस ने बुधवार को रेलवे स्टेशन के बाहर से तीनों आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी:
1. अनमोल पुरी उर्फ बाला (मुख्य आरोपी) – निवासी थाना पढुआ के गांव दरेरी
2. शांतनु अवस्थी – निवासी सरस्वती देवी कॉलोनी
3. उत्कर्ष सिंह – निवासी थाना मितौली के गांव कैमीभूड़
अनमोल पुरी की निशानदेही पर 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया गया।
कोर्ट ने तीनों आरोपियों को जेल भेजा
हत्या के बाद पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अनमोल पुरी और अन्य अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। जांच के दौरान पुलिस को देव सेठ और अनमोल के बीच पुरानी रंजिश और बदले की साजिश का सुराग मिला।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।