Lakhimpur Kheri News चोरी की घटनाओं का सिलसिला जारी, अब बहादुरपुर में नकदी और जेवरों पर चोरों ने किया हाथ साफ

लखीमपुर खीरी के थाना नीमगांव क्षेत्र में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस अभी तक एक घर में लूट और तीन घरों में हुई चोरियों का खुलासा नहीं कर पाई है। रविवार रात थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर में चोरों ने 20 हजार रुपये नकद, कीमती जेवर, बर्तन और अन्य सामान मिलाकर लगभग तीन लाख रुपये की चोरी की। हालांकि, घटना की तहरीर मिलने के बावजूद पुलिस ने अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

गांव बहादुरपुर निवासी राजकुमार सिंह उर्फ डिप्टी सिंह ने बताया कि वह परिवार के साथ रात को सो रहे थे, जब रात के किसी समय चोर छत से घर में घुसे। चोरों ने तीन कमरों में रखे सामान को खंगालते हुए सेफ, अलमारी और बक्सों के ताले तोड़ दिए। वे 20 हजार रुपये नकद, कीमती जेवर, बर्तन समेत करीब तीन लाख रुपये का सामान चुरा ले गए।

यह भी पढ़े - Mainpuri News: रिटायर्ड सीओ पर लिव-इन में युवती से दुष्कर्म का आरोप, तीन साल तक चला सिलसिला, कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज

सुबह जब परिवार ने देखा, तो कमरों में सामान बिखरा हुआ था और सेफ व अलमारी टूटी हुई थीं। घर में रखे बक्से भी गायब थे, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और छानबीन के दौरान चोरी किए गए खाली बक्से रास्ते में पड़े मिले।

चोरी की सूचना मिलते ही यूपी 112 पुलिस को खबर दी गई, और एसओ सुनीता कुशवाहा फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित से जानकारी ली, लेकिन चोरी की रिपोर्ट अब तक दर्ज नहीं की गई है।

पिछली चोरियों का अब तक नहीं हुआ खुलासा:

1 दिसंबर: गांव गौहरपुर में संजय शर्मा के मकान में लाखों की चोरी। एक सप्ताह बाद रिपोर्ट दर्ज हुई।

3 जनवरी: पैला गांव में गुड्डू की भैंस और भुडहा व रारी गांव से भैंस चोरी। रिपोर्ट दर्ज नहीं।

4 जनवरी: गड़रिया चौराहे पर सोनू रस्तोगी की दुकान में चोरी का प्रयास। कोई कार्रवाई नहीं।

5 जनवरी: मूड़ा बुजुर्ग में दो घरों से करीब 20 लाख की चोरी।

6 जनवरी: गांव धुमराडीह में सर्राफा कारोबारी धर्मेंद्र सिंह, सर्वेश सिंह और ब्रह्मदीन के घर से नकदी और जेवर समेत आठ लाख रुपये की चोरी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.