- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- फर्रुखाबाद
- Farrukhabad News: मकान की खुदाई के दौरान गिरी दीवार, दो मजदूरों की मौत; मौके पर पहुंचे अफसर
Farrukhabad News: मकान की खुदाई के दौरान गिरी दीवार, दो मजदूरों की मौत; मौके पर पहुंचे अफसर

फर्रुखाबाद। मकान की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पड़ोसी की दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिसकी चपेट में आकर दो मजदूर दब गए। मलबे में दबे मजदूरों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कराया। मलबे से 50 वर्षीय इशरत पुत्र अशरफ (निवासी अड़ियाना) और 50 वर्षीय रंजीत पुत्र राजा राम जाटव (निवासी बढ़पुर) को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया। दोनों को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, एसपी आलोक प्रियदर्शी और एसडीएम सदर रजनीकांत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है।