Farrukhabad News: मकान की खुदाई के दौरान गिरी दीवार, दो मजदूरों की मौत; मौके पर पहुंचे अफसर

फर्रुखाबाद। मकान की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। पड़ोसी की दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिसकी चपेट में आकर दो मजदूर दब गए। मलबे में दबे मजदूरों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

यह दर्दनाक घटना कादरी गेट थानाक्षेत्र के मोहल्ला अल्लानगर बढ़पुर की है। यहां राघव दुबे, निवासी अड़ियाना, अपने प्लॉट पर खुदाई करा रहे थे। इसी दौरान बगल में रहने वाले पूर्व सैनिक अमरीश तिवारी की दीवार अचानक गिर गई। दीवार के मलबे में कई मजदूर दब गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

यह भी पढ़े - Bareilly News: फौजी के घर लाखों की चोरी, पारिवारिक कार्यक्रम में गई थी पत्नी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कराया। मलबे से 50 वर्षीय इशरत पुत्र अशरफ (निवासी अड़ियाना) और 50 वर्षीय रंजीत पुत्र राजा राम जाटव (निवासी बढ़पुर) को गंभीर हालत में बाहर निकाला गया। दोनों को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, एसपी आलोक प्रियदर्शी और एसडीएम सदर रजनीकांत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल रेस्क्यू अभियान जारी है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.