Etawah News: होली खेलकर लौटे युवक की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Etawah News: इटावा के भरथना में होली खेलने के बाद घर लौटे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

नगर के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी राजाराम का 38 वर्षीय बेटा गोपाल शुक्रवार शाम करीब सात बजे होली खेलकर घर लौटा था। तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - Hapur News: प्रेमी युगल ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान, गांव में मचा कोहराम

सूचना मिलते ही नगर चौकी प्रभारी शमशुल हसन मौके पर पहुंचे और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी का निधन पहले ही 2018 में हो चुका था। वह अपने छोटे भाई और उसके परिवार के साथ रहता था।

परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए शोक प्रकट किया। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने बताया कि मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.