- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- इटावा
- Etawah News: चंबल नदी में नहा रहे पशुपालक को मगरमच्छ ने खींचा, आधे घंटे तक पानी में घसीटता रहा; रेस्...
Etawah News: चंबल नदी में नहा रहे पशुपालक को मगरमच्छ ने खींचा, आधे घंटे तक पानी में घसीटता रहा; रेस्क्यू जारी

इटावा। चंबल नदी में शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब भेड़ों को पानी पिलाने गए एक पशुपालक को मगरमच्छ पानी में खींच ले गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मगरमच्छ ने युवक को नदी के किनारे-किनारे घसीटते हुए पटकना शुरू कर दिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
शनिवार को रोज की तरह रामवीर दोपहर करीब 12:30 बजे चंबल नदी के किनारे गौरी माता मंदिर के पास भेड़ों को पानी पिलाने गया और वहीं नहाने भी लगा। तभी पानी में घात लगाए बैठे मगरमच्छ ने उसे अचानक दबोच लिया और नदी के दूसरे किनारे तक ले जाकर पटकता रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर प्रशासन हरकत में आया। एसडीएम ब्रह्मानंद कठेरिया के नेतृत्व में पुलिस व सैंचुरी टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन शाम तक रामवीर का कुछ पता नहीं चल पाया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस स्थान पर पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई चेतावनी बोर्ड या संकेतक नहीं लगाए गए हैं। ग्रामीणों ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताई है और नदी किनारे सुरक्षा उपाय किए जाने की मांग की है।