Etawah News: जहरीला पदार्थ खाने से विवाहिता की मौत, तीन साल पहले हुई थी शादी

Etawah News। जसवंतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम तमेटी में रविवार को एक 24 वर्षीय विवाहिता ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से मायके पक्ष में कोहराम मच गया।

मृतका की पहचान आरती के रूप में हुई है, जिसकी शादी तीन साल पहले हुई थी। रविवार देर रात ससुराल पक्ष ने मायके वालों को सूचना दी कि आरती ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। परिजन तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू करने से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े - Amroha News: स्कूल प्रबंधक और शिक्षक ने छात्र को पीटा, हालत बिगड़ी

आरती के पिता हरनारायण ने बताया कि बेटी की शादी के बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था। लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ, इसका उन्हें अंदाजा नहीं है। उन्होंने बताया कि बेटी के ससुराल वालों ने रात में फोन कर जानकारी दी थी कि आरती ने ज़हर खा लिया है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.