Amroha News: स्कूल प्रबंधक और शिक्षक ने छात्र को पीटा, हालत बिगड़ी

गजरौला (अमरोहा)। शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 12 के छात्र को स्कूल प्रबंधक और शिक्षक ने तीसरी मंजिल पर ले जाकर बेरहमी से पीट दिया। छात्र बेहोश हो गया। होश आने पर किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को आपबीती सुनाई। अब छात्र ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

जानकारी के मुताबिक, खाईखेड़ा गांव निवासी नकुल शहर के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ता है। शनिवार दोपहर स्कूल में एक छात्र ने बेंच की टूटी लोहे की रेलिंग चुपचाप नकुल के बैग में रख दी। नकुल ने जब बैग में वह रेलिंग देखी तो उसे निकालकर स्कूल में ही रख दिया। इसी दौरान स्कूल प्रबंधक और शिक्षक ने उसे देख लिया और बिना कुछ पूछे-समझे उसे पकड़कर तीसरी मंजिल के कमरे में ले गए।

यह भी पढ़े - Ballia News: बैरिया में बिजली आपूर्ति व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु शिष्टमंडल ने ऊर्जा मंत्री से की मुलाकात

छात्र का आरोप है कि कमरे का दरवाजा बंद कर उसे डंडों से जमकर पीटा गया, जिससे वह बेहोश हो गया। कुछ देर बाद होश आने पर वह किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजन जब उसे लेकर स्कूल पहुंचे तो वहां भी स्कूल प्रबंधन ने उनके साथ अभद्रता की।

पीड़ित छात्र और उसके परिजनों ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.