Etah News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पति सहित आठ पर दहेज हत्या का मामला दर्ज

एटा। जनपद के जैथरा थाना क्षेत्र के लालपुर जहांगीराबाद में 20 वर्षीय अंजली की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित आठ लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। मौत के कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा।

शादी के बाद से चल रहा था उत्पीड़न

मूल रूप से औरैया जनपद के सहायल क्षेत्र स्थित कचरला निवासी राजेश सक्सेना ने अपनी बेटी अंजली की शादी 9 जुलाई 2024 को लालपुर जहांगीराबाद निवासी विनीत सक्सेना के साथ की थी। शिकायत में राजेश ने बताया कि उन्होंने शादी में सात लाख रुपये और दहेज दिया था। इसके बावजूद विनीत और उसके परिवार वाले एक लाख रुपये और बुलेट बाइक की मांग को लेकर अंजली को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।

यह भी पढ़े - Lucknow University: मेस फीस को लेकर छात्रों का विरोध, प्रशासन से निर्देश वापस लेने की मांग

थाने में समझौता हुआ था

पिता ने यह भी बताया कि अंजली ने पहले भी पति और ससुराल वालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, पुलिस ने उस समय दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया था।

संदिग्ध मौत और भागे ससुराल वाले

रविवार को विनीत ने राजेश को फोन कर अंजली की मौत की सूचना दी। जब परिजन लालपुर जहांगीराबाद पहुंचे, तो अंजली का शव कमरे में बिस्तर पर पड़ा मिला। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचित किया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही ससुराल वाले घर से फरार हो गए।

शरीर पर चोट के निशान

पुलिस जांच में मृतका के गले और शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

आठ के खिलाफ मामला दर्ज

पिता राजेश की शिकायत पर पुलिस ने पति विनीत सक्सेना, विपिन, विवेक, विनय, विजय, सुमन, सुरेंद्र और रीता के खिलाफ दहेज हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस का बयान

इंस्पेक्टर जैथरा ने कहा, "मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके रिश्तेदारों के घरों पर दबिश दे रही है।"

फिलहाल, ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हैं, और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.