- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow University: मेस फीस को लेकर छात्रों का विरोध, प्रशासन से निर्देश वापस लेने की मांग
Lucknow University: मेस फीस को लेकर छात्रों का विरोध, प्रशासन से निर्देश वापस लेने की मांग
लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा छात्रावास में रहने वाले छात्रों को मेस फीस जमा करने का निर्देश दिया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने फीस जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी तय की है और कहा है कि देरी होने पर प्रतिदिन 50 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इस निर्णय को लेकर छात्रों में भारी आक्रोश है।
छात्रों की प्रमुख मांगें
प्रदर्शन के दौरान छात्र नेता शुभम खरवार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों पर मेस फीस का दबाव बना रहा है, जबकि कौशन मनी लौटाने के मामलों में प्रशासन चुप्पी साध लेता है। छात्रों ने अपनी तीन प्रमुख मांगें रखीं:
1. मेस की दूसरी किश्त फीस जमा करने की तारीख 15 जनवरी से बढ़ाकर 5 फरवरी की जाए।
2. प्रतिदिन 50 रुपये के फाइन को तुरंत रद्द किया जाए।
3. पिछले सत्र की लंबित 1000 रुपये की कौशन मनी छात्रों के खातों में तुरंत भेजी जाए।
छात्रों की चेतावनी
छात्रों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो वे विश्वविद्यालय में एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान शुभम खरवार, शिवाजी यादव, युवराज, प्रसन्न शुक्ला, हर्षित, रंजीत अनाड़ी समेत कई छात्र मौजूद रहे।
छात्रों ने अपनी समस्याओं को लेकर डीएसडब्लू प्रोफेसर को ज्ञापन भी सौंपा और जल्द समाधान की अपील की।