- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- देवरिया
- कीर्तन गायक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी
कीर्तन गायक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

Deoria News: जिले के सुरौली क्षेत्र में शनिवार रात एक कीर्तन गायक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अज्ञात हमलावरों ने वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, सर्विलांस टीम, फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घटना के खुलासे तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।