कीर्तन गायक की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

Deoria News: जिले के सुरौली क्षेत्र में शनिवार रात एक कीर्तन गायक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अज्ञात हमलावरों ने वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

जानकारी के अनुसार, सुरौली क्षेत्र के सुकई परसिया गांव निवासी 50 वर्षीय राम मूरत चौहान पेशे से कीर्तन गायक थे। शनिवार की शाम वे सदर कोतवाली क्षेत्र के अगस्त पार गांव में कीर्तन करने गए थे। कीर्तन समाप्त होने के बाद वे रात में अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। तभी धमऊर परशुराम गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़े - विद्रोह की ज्वाला थे मंगल पांडेय, अंग्रेजों ने तय तारीख से पहले ही दे दी थी फांसी

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर, सर्विलांस टीम, फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। मृतक की पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घटना के खुलासे तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

Latest News

Lakhimpur Kheri News: मनरेगा, आवास और सिंचाई योजनाओं को मिली गति, 35 करोड़ से अधिक के बजट प्रस्तावों पर बनी सहमति Lakhimpur Kheri News: मनरेगा, आवास और सिंचाई योजनाओं को मिली गति, 35 करोड़ से अधिक के बजट प्रस्तावों पर बनी सहमति
लखीमपुर खीरी/धौरहरा: मंगलवार को रमियाबेहड़ और धौरहरा ब्लॉकों में आयोजित क्षेत्र पंचायत बैठकों में विकास कार्यों को रफ्तार देने के...
Kanpur News: कॉर्डियोलॉजिस्ट की बेटी ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाए, दहेज मांगने और जान से मारने की कोशिश का मामला दर्ज
जम्मू-कश्मीर में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में शामिल हुए अमित शाह, सुरक्षा हालात पर भी चर्चा
शिक्षकों की मेहनत लाई रंग, कंपोजिट विद्यालय वैना के छात्रों ने रचा नया कीर्तिमान
विद्रोह की ज्वाला थे मंगल पांडेय, अंग्रेजों ने तय तारीख से पहले ही दे दी थी फांसी

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.